विजय कपूर को देवाश्रम ग्लोबल पीस अवार्ड 2018 से सम्मानित किया गया

नई दिल्ली (आधुनिक इंडिया संवातदाता) देव आश्रम ट्रस्ट नें ऋषि मार्कण्डेय भवन, छतरपुर में समाजसेवी विजय कपूर को देवाश्रम ग्लोबल पीस अवार्ड 2018 से सम्मानित किया । यह कार्यक्रम विश्व शिव महाकुम्भ सवा करोड़ से भी अधिक पार्थिव शिवलिंग निर्माण समारोह के अंतर्गत हुआ । कार्यक्रम में दूसरे सर्वोच्य नागरिक सामान संत कबीर राष्ट्रीय एकता सामान से कुलदीप आहूजा को भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर समाजसेवी विजय कपूर नें कहा, देवाश्रम ग्लोबल पीस अवार्ड 2018 पाकर में बहुत गौरवान्वित महसूस कर रहा हु । अवार्ड पाकर समाज सेवा के क्षेत्र में और लगन व उत्साह से अपने काम को करने की प्रेरणा मिलती है । उन्होनें कहा , यह अवार्ड आपके काम को पहचान दिलाता है । हम सबको अपने समर्थे अनुसार समाज की भलाई में काम करके, समाज को कुछ ऋण उतरना चाहिए, क्योकि समाज हमे बहुत कुछ देता है ।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. ब्रज नंदन जी महाराज, फाउंडर प्रेजिडेंट, देवाश्रम ट्रस्ट नें सभी का धन्यवाद दिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed