डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह दूसरी बार डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया के क्षेत्रीय निदेशक पद पर नियुक्त
नई दिल्ली (आधुनिक इंडिया ) डॉ. पूनम खेत्रपाल सिंह को पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए दूसरी बार विश्व स्वास्थ्य संगठन दक्षिण-पूर्व एशिया का क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त किया गया है। डब्ल्यूएचओ के कार्यकारी निदेशक मंडल ने एकमत से डॉ. खेत्रपाल सिंह का समर्थन किया जिन्हें क्षेत्र के 11 सदस्य देशो ने अन्य पांच वर्षो के लिए एकमत से नामित किया था। इस मौके पर उन्हें बधाई देते हुए डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक डॉ. टेडरॉस अधानॉम घेब्रेयसस ने कहा, ’’आपने डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक बनने वाली पहली महिला के रूप में ऐसे क्षेत्र में गतिशील नेतृत्व प्रदान किया जहां दुनिया की आबादी का एक चौथाई हिस्सा बसता है लेकिन बीमारियों का भारी बोझ है। आपके नेतृत्व में क्षेत्र ने जबरदस्त प्रगति की है।’’
अपना कार्यभार स्वीकार करते हुए अपने संबोधन में डॉ. खेत्रपाल सिंह ने कहा, ’’एक बार फिर डब्ल्यूएचओ दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्र का क्षेत्रीय निदेशक नियुक्त होना गर्व की बात है। आपने मुझ पर जो भरोसा दिखाया है वह मैं विनम्रता से स्वीकार करती हूं।’’