इन चार लड़कियों ने सोशल मीडिया पर लगाई आग
नई दिल्ली : दक्षिण कोरियाई पॉप बैंड ‘ब्लैकपिंक’ के कलाकारों का गाना ‘किल दिस लव’ (Kill This Love) ने यूट्यूब पर तहलका मचा रखा है इस गाने को महज 5 दिनों में अब तक कुल 132,064,701 बार देखा जा चुका है। अगर आपको याद हो तो जब यूट्यूब पर ‘गंगनम स्टाइल’ रिलीज हुआ था तो इसने भी हंगामा मचा दिया था। चंद घंटों में ‘गंगनम स्टाइल’ भी इंटरनेट पर वायरल हो गया था।
इस गाने को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं कोरियाई भाषा में होने के बावजूद इस गाने की पूरी दुनिया दीवानी हो रही है। जब आप इस गाने का वीडियो देखेंगे तो आप भी इस गाने के दीवाने हो जाएंगे। सिर्फ 3.13 मिनट का यह गाना रिलीज के पहले दिन से ही लोगों के दिलों दिमाग पर छाया हुआ है। बता दें दक्षिण कोरियाई पॉप बैंड ‘ब्लैकपिंक’ सिर्फ महिलाओं का बैंड, जिसने साल 2016 में ‘स्क्वायर वन’ नाम के एल्बम से इस बैंड की शुरुआत की थी।
https://www.youtube.com/watch?v=2S24-y0Ij3Y