खो खो विश्वकप 2025 के लिए ट्राफी और मैस्कॉट का किया गया अनावरण
नई दिल्ली : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 13 से 19 जनवरी तक पहले खो-खो वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा जिसकी ट्रॉफी और शुभंकर का आज एक कार्यक्रम में अनावरण किया गया। इस टूर्नामेंट में पुरुषों की जहां कुल 21 टीमें हिस्सा लेंगी तो वहीं महिलाओं की 20 टीमें दिखाई देंगी।
इस टूर्नामेंट में इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में 21 पुरुष और 20 महिला टीमें हिस्सा लेंगी। विश्व कप में दो ट्रॉफी होंगी – पुरुषों की चैंपियनशिप के लिए एक नीली ट्रॉफी और महिलाओं की स्पर्धा के लिए एक हरी ट्रॉफी। वहीं आधिकारिक शुभंकर के रूप में काम करने वाली जोड़ी ‘तेजस’ और ‘तारा’ को भी पेश किया गया।
पहले खो-खो वर्ल्ड कप में 20 देशों की पुरुष टीम हिस्सा ले रही हैं, जिसमें भारतीय पुरुष टीम टूर्नामेंट के पहले ही दिन अपना पहला मुकाबला नेपाल की टीम के खिलाफ खेलेगी। सभी टीमों को चार अलग-अलग ग्रुप में बांटा गया है जिसमें हर ग्रुप में टॉप-2 में रहने वाली टीमें क्वार्टर फाइनल के लिए अपनी जगह को पक्का करेंगी। भारतीय टीम को ग्रुप-ए में नेपाल के अलावा पेरू, ब्राजील और भूटान की टीम को जगह मिली है। वहीं अन्य ग्रुप को लेकर बात की जाए तो उसमें ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका , घाना , अर्जेंटीना , नीदरलैंड और ईरान को जगह मिली है तो वहीं ग्रुप-सी में बांग्लादेश, श्रीलंका, दक्षिण कोरिया, अमेरिका और पोलैंड की टीम है। ग्रुप-डी में इंग्लैंड, जर्मनी, मलेशिया, ऑस्ट्रेलिया और केन्या की टीम है।
अन्य और भारतीय महिला खो-खो टीम वर्ल्ड कप में अपना पहला मुकाबला 14 जनवरी को साउथ कोरिया की टीम के खिलाफ खेलेगी। वहीं उनके साथ ग्रुप-ए में ईरान और मलेशिया की टीम को भी जगह मिली है। इसके अलावा ग्रुप-बी में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, केन्या, युगांडा और नीदरलैंड की टीम है जबकि ग्रुप-सी में नेपाल, भूटान, श्रीलंका , जर्मनी और बांग्लादेश। इसके अलावा ग्रुप-डी में दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, पोलैंड, पेरू और इंडोनेशिया शामिल है।
खो-खो वर्ल्ड कप को लेकर अध्यक्ष सुधांशु मित्तल ने कहा कि विश्व के सारे महाद्वीप से एक-एक कंट्री जरूर इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पहुंच रही है, 24 कंट्री इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पहुंच गईं हैं। यह खेल माटी से मेट पर गया और यह सारे विश्व में फैल गया है। इस टूनामेंट से पहले एक ओपिनिंग सेरेमनी होगी। अभी तक 4 लाख बच्चे इस खेल के साथ जुड़े हैं उनका रजिस्ट्रेशन हो चुका है।