बोडोलैंड के विरोध में सांसद नव कुमार सरनिया ने संसद भवन परिसर में धरना प्रदर्शन किया

नई दिल्ली (आधुनिक इंडिया संवाददाता ) कोकराझार से लोकसभा सांसद नव कुमार सरनिया ने आज बोडोलैंड के विरोध में सांसद भवन स्थित गाँधी प्रतिमा के सामने करीब 10 मिनिट तक प्ले कार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने नो बोडोलैंड नो इउ टी सी , नो डिवाइड असम 50-50 , वी ऑलवेज विथ आसाम , गिव एसटी स्टेटस टू आदिवासी ,कोच राजबंग्शी आदि प्लेकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन किया।

पत्रकारों से बात करते हुएउन्होंने कहा कि हमें बोडोलैंड नहीं चाहिए हम असम में ही रहना चाहते हैं क्यूंकि बीटीसी में जो भी अबरो लोग रहते हैं वे अभी भी अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वे अपना राजनैतिक अधिकार, जमीं का अधिकार, सांस्कृतिक खो चुके हैं । केंद्र सरकार ने जो फैसला लिया हैं बीटीसी को और अधिक शक्तिशाली करते हुए इउ टी सी देने का वे भी न्यायसंगत नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि  इस शीतकालीन संसद सत्र में बोडोलैंड का विरोध करूँगा और बोडोलैंड होने से रोकूंगा क्यूंकि बीटीसी में बोडो कि संख्या सिर्फ 30 प्रतिशत हैं जबकि नॉन बोडो कि संख्या 70 प्रतिशत हैं इसलिए बीटीसी में जो भी नॉन बोडो गांव हैं सभी को तुरंत बीटीसी से अलग करना चाहिए कहकर उन्होंने कहा ।  इसके साथ ही उन्होंने असम के कोच राजबंग्शी आदिवासी , कलिता और नाथ-योगी  को जल्द सेजल्द जनजातिकरण का दर्जा देने की मांग की।

7 thoughts on “बोडोलैंड के विरोध में सांसद नव कुमार सरनिया ने संसद भवन परिसर में धरना प्रदर्शन किया

  1. Drammatist, acting to have sympathy for 2019 MP election. He was sleeping for four years, now active for dreaming 2019 parliament election.

  2. Bewkoof hai kiya iss bewkoof sangswd Naba Kumar Sarania ka baat electronic media pwr fela raha hai….! Police record mai jake deko! Iss admi ke kilaf kitne murder kitne extortion Ki caches dwrj hai! Is bidhayak NE to Indian constitution Ki ma behen kwrdia…! Inhone fake St certificate fake education certificate lekwr jita hai….!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed