कांग्रेसी काले धन के एटीएम : नकवी

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने मंगलवार को कहा हैं कि कांग्रेस, ‘बेनामी संपत्ति’ तथा कांग्रेस के नेताओं के घर ‘काले धन का एटीएम’ बन गए हैं जहाँ से हर दिन इतनी बड़ी तादाद में काला धन निकल रहा है। श्री नकवी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि “राजनीतिक पूर्वाग्रह” का आरोप लगाने के बजाय कांग्रेस को जाँच एजेंसियों और साथ ही देश के लोगों को यह स्पष्ट करना चाहिए कि ये काला धन कहाँ से आया। नेशनल कांफ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला एवं पीडीपी की नेता मेहबूबा मुफ़्ती द्वारा अनुच्छेद 370 ख़त्म होने पर कश्मीर में “विद्रोह” एवं कश्मीर की ‘आजादी’ की धमकी देने पर श्री नकवी ने कहा कि ‘कश्मीर आज़ाद ज़रूर होगा, पर आतंकवाद, अलगाववाद और श्री उमर अब्दुल्ला एवं मेहबूबा मुफ़्ती जैसे अलगाववादियों के दोस्तों से।’ श्री नकवी ने कहा की जम्मू- कश्मीर के विकास के रास्ते में हर रोड़े को हटाया जाना कश्मीर के लोगों के हित में होगा। श्री नकवी ने कहा कि कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की प्रतियोगिता चल रही है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जहाँ वायनाड में मुस्लिम लीग का झंडा और जमात-ए-इस्लामी का एजेंडा आगे बढ़ा रहे हैं, वहीं देवबंद में सपा-बसपा मुस्लिम वोटों को फतवा जारी कर रहे हैं। सेक्युलरिज़्म के सियासी सूरमाओं की प्रतियोगिता चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed