कांग्रेस ने जंतर मंतर में सत्याग्रह के जरिये युवाओ एकजुट के लिए आह्वान किया
नई दिल्ली (आधुनिक इंडिया ब्यूरो) केंद्र सरकार द्वारा सेना भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ आज दिल्ली के जंतर मंतर पर युवाओं के समर्थन में कांग्रेस पार्टी ने सत्याग्रह किया । इस सत्याग्रह का नेतृव कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी ने किया. इस अवसर बोलते हुए उन्होंने कहा कि देशप्रेम व बलिदान का जज्बा दिल में लिए, सेना में जाने की तैयारी कर रहे युवा हमारा गौरव हैं। उनका सम्मान करना हर देशभक्त का कर्तव्य है। कांग्रेस सत्याग्रह के जरिए युवाओ का साथ खड़े रहेगी। उन्होंने युवाओ को आह्वान किया कि आपके साथ कांग्रेस खड़ा हैं आप सपने ख़त्म नहीं होगी. सरकार को जैसे कृषि कानून के लिए झुकना पड़ा वैसे ही अग्निपथ योजना के लिए भी झुकना पड़ेगा. इस मौके पर सांसद गौरव गोगोई, सचिन पायलट, जयराम रमेश, अजय माकन, दीपेंदर सिंह हुडा, सलमान खुर्शीद व कांग्रेस के कई बड़े नेता ने सत्याग्रह को सम्बोधित किया.