पत्रकार को धमकाने वाले धुबरी लोकसभा से सांसद अजमल के खिलाफ नार्थ ईस्ट मीडिया फोरम ने किया प्रदर्शन
नई दिल्ली (आधुनिक इण्डिया संवाददाता) ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट (एआईयुडीएफ) के मुखिया द्वारा एक पत्रकार को सवाल पूछने पर धमकाने का मामला सामने आया हैं । इस घटना को लेकर असम के पत्रकारों ने प्रदर्शन किया , दिल्ली में भी नार्थ ईस्ट मीडिया फोरम के पत्रकारों ने अजमल के खिलाफ गुरुवार को प्रेस क्लब के बाहर अजमल के खिलाफ हेलमेट पहनकर प्रदर्शन किया गया।
नार्थ ईस्ट मीडिया फोरम ने असम के ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रैटिक फ्रंट मुखिया बदरुद्दीन अजमल के खिलाफ गुरुवार को प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे पत्रकारों ने पत्रकार को सिर फोड़ने की धमकी देने वाले बदरुद्दीन अजनल के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
ज्ञात हो कि बुधवार को एक संवाददाता सम्मलेन में एक पत्रकार ने अजमल से सवाल पूछ लिया कि वह भविष्य में भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस, किससे गठबंधन करेंगे? इसी सवाल को लेकर अजमल अपना आपा खो बैठे और पत्रकार को ही गाली देने लगे। अजमल ने गाली देते हुए कहा जाओ, बीजेपी ने तुम्हें कितने पैसों में खरीदा है। भाग जाओ नहीं तो मैं तुम्हारा सिर फोड़ दूंगा। जाओ मेरे खिलाफ केस दर्ज करवा लो। अजमल का यह धमकी भरा विडियो वायरल हो गया।
उन्होंने पत्रकार को बहुत ही भला बुरा कहा जो कि पत्रकारों के लिए सहनीय नहीं हैं। पत्रकार मांग कर रहे हैं कि इस गलती के चलते सरे आम अजमल को माफ़ी मांगनी चाहिए. नार्थ ईस्ट मीडिया फोरम इसके लिए प्रेस कौंसिल ऑफ़ इंडिया को इस सन्दर्भ में एक ज्ञापन सौपेगा और न्याय कि मांग करेगा।