सशत्र सीमा बल के जवानों ने चाइनीज मटर के साथ दो तस्कर पकड़े
पीलीभीत : हजारा भारत नेपाल के बीच खुला बॉर्डर होने के कारण तस्कर जमकर फायदा उठा रहे हैं। यह तस्कर रात और दिन में एसएसबी के जवानों को चकमा देकर भारत से नेपाल व नेपाल से भारत में तमाम सामानों की तस्करी कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। जिस पर तमाम कोशिशों के बाद भी अंकुश नहीं लग पा रहा है।
भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी जवानों ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही 35 बोरी चाइनीज मटर को बरामद कर कस्टम विभाग के सौप दिया हैं । प्रभारी निरीक्षक भीर जी सोडा ने बताया कि मंगलवार दोपहर सूचना मिली की कुछ तस्कर नेपाल से चाइनीज मटर लेकर भारत आ रहे हैं। जिस पर एसएसबी के जवानों ने गस्त में सक्रियता दिखाते हुए घेराबंदी शुरू कर दी। पिलर संख्या 199/ (769) के पास सुचना मिलने के आधा घंटा के बाद देखा गया कि कुछ व्यक्ति अपना सामान लेकर नेपाल से भारत की ओर आ रहे थे। एसएसबी जवानों द्वारा उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो तस्कर अपना सामान छोड़कर भागने लगे। मौके पर दो तस्करों को पकड़ पकड़ लिया गया। जिनके पास दो साइकिलें थी। एसएसबी जवानों द्वारा चेक करने पर लगभग 8 कुंटल 25 किलो चाइनीस पीली मटर और आठ साइकिल बरामद की गई। तस्कर व बरामद सामान को एसएसबी कैंप में लाया गया। जहां दोनों तस्करों से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम संदीप पुत्र बालगोविंद गांव नया तोला डाकघर बसई थाना संपूर्णानगर जिला लखीमपुर खीरी का बताया व दूसरे तस्कर ने अपना नाम आकाश पुत्र मुनिन्दर गांव नया तोला डाकघर बसई थाना संपूर्णानगर जिला लखीमपुर खीरी बताया। पकड़े गए माल का 185000 का सीजर बनाकर कस्टम को सौपा गया।