पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर भाजपा में शामिल

नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सदस्य गौतम गंभीर शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली और रविशंकर प्रसाद की मौज़ूदगी में पार्टी की सदस्यता ली।
इस मौके पर गौतम गंभीर ने कहा, ‘मैं भाजपा में शामिल होकर ख़ुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हूं। देश के लिए उनका जो दृष्टिकोण है उससे प्रेरित हूं.’ वहीं केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा, ‘हम ऐसे लोगों को अपनी पार्टी में शामिल करने की कोशिश कर रहे हैं, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। गौतम गंभीर द्वारा पार्टी की सदस्यता लेना उसी प्रयास का नतीज़ा है।’
अरुण जेटली ने कहा कि, ‘अब आगे पार्टी नेतृत्व यह तय करेगा कि गौतम गंभीर की सेवाएं कहां और किस तरह ली जाएं। आगामी लोक सभा के चुनाव के दौरान उनकी भूमिका क्या होगी, इस बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा।’ ग़ौरतलब है कि गौतम गंभीर ने 2018 के आख़िर में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published.