झोपड़ी में चल रहे होटल को जलाकर पड़ोसी ने छिना रोजी-रोटी का निवाला
लोहरदगा (आधुनिक इंडिया संवातदाता) सदर थाना क्षेत्र के हरमु गांव में हरमु चैक के निकट झोपड़ी के सहारे चला रहे होटल को बीती रात पड़ोसियों ने आग लगाकर उनका रोजी-रोटी का निवाला छीन लिया। घटना के बाद हरमु निवासी सुकरा उरांव की पत्नी देवंती उरांव ने सदर थाने में आग लगाने के मामले में नामजद मामला दर्ज करायी। देवंती ने दूकान में आग लगाने का आरोप लगाते हुए गांव के ही पड़ोसी महली उरांव के पुत्र तेजू उरांव, सरोज उरांव, मानबीर उरांव व सरदेश उरांव की पत्नी पारमनी उरांव, गंदरू उरांव पर मिलकर आग लगाने का अरोप लगायी है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि हरमू रोड में होटल था, जिससे मेरा एवं मेरे परिवार का जीविका चलता था। रात्रि में आरोपियों ने मिलकर तोड़-फोड़ किया और लाग भी लगा दिया। इससे पूर्व जमीन मामले को लेकर पिछले वर्ष अक्टूबर महीने में उक्त लोगों से झड़प भी हुई थी। जिसके बाद एसडीओ के न्यायालय में न्याय की गुहार लगायी गई थी। जहां से धारा-107 दप्रस का मुकदमा चल रहा है। महिला ने न्याय के लिए एसपी, एसडीओ व डीएसपी को भी आवेदन सौंपी है।