हीरो महिला इंडियन ओपन 18 से 21 अक्टूबर खेला जाएगा
नई दिल्ली ( आधुनिक इंडिया संवाददाता)- हीरो महिला इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट का 12वां संस्करण गुरुग्राम के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में 18 से 21 अक्टूबर तक खेला जाएगा जिसमें मौजूदा चैम्पियन फ्रांस की केमिल चेवालियर समेत कई नामी-गिरामी विदेशी और भारतीय खिलाड़ियों की नजरें एक बार फिर इस खिताब पर होंगी। टूर्नामेंट में 30 देशों की 120 स्टार खिलाड़ियों की बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होगी।
हीरो महिला इंडियन ओपन-2018 इस साल कई नए आयाम लिखने जा रहा है। इसकी पुरस्कार राशि पांच लाख डालर तक पहली बार पहुंची है और इस कारण पुरस्कार राशि के मामले में यह हीरो इंडियन ओपन (पुरुष) के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा टूर्नामेंट हो गया है। 2017 की तुलना में इस आयोजन की पुरस्कार राशि में 25 फीसदी का इजाफा हुआ है। 2007 में शुरू हुए इस टूर्नामेंट में बीते 11 सालों में पुरस्कार राशि पांच गुना बढ़ चुकी है।
पहली बार यह टूर्नामेंट 73 होल्स पर खेला जाएगा और सभी चार दिनों के खेल का सीधा प्रसारण किया जाएगा। यह महिला गोल्फ के लिए एक अहम मील का पत्थर है।