केएएसी ने केंद्रीय जनजातिमंत्री जुएल ओराम से मुलाकात की और ज्ञापन सौपा

नई दिल्ली (आधुनिक इंडिया संवाददाता) कार्बी एंग्लोंग स्वायत्त परिषद (केएएसी) के सीईएम तुलीराम रोंगहांग के नेतृत्व में अपने केएएसी सहयोगियों के साथ मोतीलाल नेहरू मार्ग स्थित उनके सरकारी आवास पर केंद्रीय जनजाति मंत्री जुएल ओराम से मुलाकात की और एक ज्ञापन सौपा जिसमें समझौते के ज्ञापन के खंड 8 की शर्तों को तुरंत वापस लेने की मांग की जो 10, 2003 को केंद्र सरकार, असम सरकार और बोडो लिबरेशन टाइगर्स के बीच हुआ था।

साथ ही बोडो समुदाय को एस टी स्टेटस (हिल्स ) के मामले पर भी विस्तारपूर्वक चर्चा की ।साथ ही दल ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजजू से भी मुलाकात की और उक्त मामले के ऊपर चर्चा किया । केंद्रीय गृह राज्यमंत्री ने धैर्यपूर्वक प्रतिनिधिमंडल शिकायतों को सुनकर सभी संभावित मामलों में सहयोग बढ़ाने का आश्वासन दिया और जल्द से जल्द इस मामले के बारे में असम सरकार के साथ बातचीत करने का आश्वासन दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *