देश के आदिवासीयों के वर्तमान समस्या को लेकर चींतन बैठक आयोजित

नई दिल्ली (आधुनिक इंडिया संवाददाता) देश के आदिवासियों की वर्तमान स्थिति को लेकर आदिम जाती सेवक संघ के ग्रंथागार में एक चिंतन बैठक का आयोजन किया । इस बैठक में लंदन निवासी तथा आदिवासी समाज के विद्वान डॉ धोनी सोरेन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका प्रियदर्शिनी मरांडी ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि को पुष्प देकर स्वागत किया गया तदुपरांत कार्यक्रम में आये हुए सभी प्रतिनिधियों द्वारा अपना अपना मत रखा गया। करीब तीन घंटे तक चली इस चिंतन बैठक में देश के आदिवासियों के सभी तरह का समस्याओं पर चर्चा की गई ।

बैठक में मुख्य अतिथि ने देश के आदिवासियों के आदिवासियों के वर्त्तमान हालात पर भी चर्चा किया। उन्होंने सोशल मिडिया को किस तरह से आदिवासी लोग इस्तेमाल कर लाभांवित हो सकते हैं उनपर भी जोर डाला । कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन मंगल चंद्र हांसदा द्वारा किया गया ।

1 thought on “देश के आदिवासीयों के वर्तमान समस्या को लेकर चींतन बैठक आयोजित

  1. It was a great pleasure meeting you all and I thank you for your support and would like you to tell all about this to your friends ant contacts.
    I would also like you to volunteer according to your knowledge, expertise and experience
    Thank you and JOHAR

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *