महाराष्ट्र के आदिवासीयो के लिए चल रही योजनाओं की समीक्षा के लिये समिति गठित

मुंबई (आधुनिक इंडिया डेस्क) महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में आदिवासियों के कल्याण के उद्देश्य से लागू की जा रहीं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के लिये एक समिति का गठन किया है। सरकार के हालिया आदेश के अनुसार पूर्व विधायक एवं श्रमजीवी संगठन के अध्यक्ष विवेक पंडित की अध्यक्षता में 17 सदस्यीय समिति आदिवासियों के लिये रोजगार के अवसर, न्यूनतम मेहनताना और समुचित आजीविका उपलब्ध कराने के उद्देश्य से किये गये विभिन्न कार्यों का अध्ययन शुरू करेगी। आदेश के अनुसार इसमें ऐसे उपाय भी सुझाये जायेंगे ताकि आदिवासी क्षेत्रों के बच्चे शिक्षा से वंचित नहीं रहें। इसके अनुसार समिति हर तीन महीने में अपनी बैठकें करेगी और सरकार को अपनी सिफारिशें भेजेगी।

यहां यह बता दे कि विवेक पंडित का एनजीओ आदिवासी बहुल क्षेत्रों में कार्य करता है। समिति को अपनी रिपोर्ट तैयार करने के दौरान आदिवासियों के विकास के सभी पहलुओं पर गौर करना होगा ।