असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने की प्रधानमंत्री से मुलाकात
नयी दिल्ली। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके सरकारी निवास पर मुलाकात की और प्रधान मंत्री को राज्य से सम्बंधित समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौपा। प्रधानमंत्री कार्यालय ने इन मुलाकातों की तस्वीरें को ट्वीट किया है।
पिछले महीने मोदी के प्रधानमंत्री के तौर पर दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने के बाद कई राज्यों के राज्यपाल और मुख्यमंत्री उनसे मिल चुके हैं। अधिकारियों ने इसे शिष्टाचार मुलाकात बताया है।